Wednesday, 28 September 2011

YARA VE...

यारा वे यारा वे
तू ही है जिसे पाया मैंने

यारा वे यारा वे
तू ही है जिसे चाहा मैंने

दिल ने तो कहा है दिल से
यही तो बस कहा है तुमसे
तुम ही तो हो दिल की तमन्ना 
तुम्हे अब नहीं है खोना
तूने किया इशारा कैसा
दीवाना हुआ हूँ लगता है मुझको ऐसा


तू ही है मेरी यादें
तू ही है मेरी बातें
तेरे बिन कैसे रहूँ
तू ही है मेरी साँसे


यारा वे 
तू ही है जिसे पाया मैंने
तू ही है जिसे चाहा मैंने
यारा वे

उड़ान में हाथ मेरा थामा 
गिरने पर मुझको सम्भाला 
अकेले में भी है तेरा साथ 
फूलों की खुशबु में है तेरी याद
तू रहेगी हमेशा मेरी ख़ास 
बस रहना सदा मेरे साथ
क्योंकि

तू ही है मेरी यादें
तू ही है मेरी बातें
तेरे बिन कैसे रहूँ
तू ही है मेरी साँसे

यारा वे  यारा वे
तू ही है जिसे पाया मैंने
यारा वे  यारा वे
तू ही है जिसे चाहा मैंने
 
धड़कन है मेरी तुझसे,
मैं हूँ तेरे ही दम से,
तू ही है मेरी कामना, 
अब तेरा ही है होना,
सच्चा है रिश्ता ऐसा,
अब तो बस यही लगता है खुदा के जैसा, 

 
तू ही है मेरी यादें
तू ही है मेरी बातें
तेरे बिन कैसे रहूँ
तू ही है मेरी साँसे

यारा वे यारा वे
तू ही है जिसे पाया मैंने
तू ही है जिसे चाहा मैंने
यारा वे..

3 comments: